- Home >
- Training & Media >
- Capacity Building >
- स्कूल/डिग्री कॉलेज में जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम
स्कूल/डिग्री कॉलेज में जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम
स्कूल/डिग्री कॉलेज में जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम
- वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश के सभी स्कूलों एवं डिग्री कालेजों में अध्यापकों को आपदा पूर्व तैयारी एवं जागरूकता हेतु सभी जनपदों में 01 दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
- इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के सभी स्कूल / डिग्री काॅलेज से 01 अध्यापक को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से चयनित कर प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, बुनियादी जीवन रक्षक कौशल एवं प्राथमिक चिकित्सा उपचार पर जागरूक कर मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया।
- जन-जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षकों को आई0ई0सी0 मैटेरियल जैसे-आपदा से बचाव संबंधी पोस्टर, बुकलेट एवं विभिन्न आपदाओं से बचाव की जानकारी संबंधी एनीमेटेड वीडियो फिल्म भी उपलब्ध कराया गया।
- स्कूल/डिग्री काॅलेज प्रशिक्षण के अन्तर्गत कुल 100896 अध्यापकों को एक दिवसीय जागरूकता सम्बंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इन प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा अपने-अपने स्कूल/डिग्री कालेज में कुल 5602422 छात्र-छात्राओं को आपदा न्यूनीकरण के संबंध में जागरूक भी किया गया